युवक की पेट में गोली मारकर हत्या, रेलवे ट्रैक पर फेंकी लाश
देवरिया में रविवार की रात एक युवक की पेट में गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्यारों ने शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। सोमवार की सुबह ट्रैक पर शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस को शव के समीप एक जिंदा कारतूस भी मिला है।
गौरीबाजार के करमाजीतपुर के निकट सुबह ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक पर एक 45 वर्षीय युवक का रक्तरंजित शव देखा। इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह के साथ सीओ रुद्रपुर दिनेश कुमार सिंह यादव मौके पर पहुंचे। युवक का शव ट्रैक के बीच में भूरे रंग के चादर पर लेटाया गया था, ताकि आत्महत्या का रुप दिया जा सके। शव के समीप ट्रैक पर एक जिंदा कारतूस पड़ा मिला। उसके पेट में गहरा घाव बना था। घाव के उपर शर्ट गोलाई में छिद गया था।
आशंका है कि युवक के पेट में असलहे को सटा कर गोली मारी गई है। हत्या के बाद बारदात छिपाने के लिए रक्तरंजित शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया था। दुबले पतले शरीर का व्यक्ति काला मोजा, भूरे रंग का फीता बांधने वाला जूता पहना था। फीते का रंग धानी था। सफेद लाइनर का भूरा शर्ट,काले रंग का पैंट पहन रखा था। शव को पहचानने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ लग गई थी। पुलिस शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है।
आशंका जताया जा रहा है कि युवक की हत्या गोली मार कर की गई है। अन्यत्र हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया है। हत्या की वजह छानबीन में ही पता चल सकेगी। युवक के शव की पुलिस पहचान कराने में जुटी है।