Terror funding के आरोपी हामिद के तीन गुर्गे गिरफ्तार

Terror funding के आरोपी हामिद के तीन गुर्गे गिरफ्तार









टेरर फंडिंग के आरोपी हामिद के गिरोह के तीन गुर्गों को आरपीएफ बस्ती और पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी अमित गुप्ता निवासी मझवारा थाना घोसी, नंदन गुप्ता निवासी इंदारा थाना कोपागंज और


अब्दुल रहमान उर्फ नेहाल खान निवासी नदवा सराय थाना घोसी मऊ जिले के रहने वाले हैं। तीनों ने बताया कि वह हामिद असरफ के लिये काम करते हैं।


तीनों के पास से बड़ी मात्रा  में आईआरसीटीसी की आईडी जप्त की गई। आरपीएफ इंस्पेक्टर नरेंद्र यादव ने बताया कि बैंक खातों की जांच से पता चला कि तीनों ने दो साल में कई करोड़ का ट्रांजक्शन किया है। उनके पास से तीन लैपटॉप,  पांच मोबाइल और करीब सवा सात लाख रुपये का 261 टिकट बरामद हुआ है।